img 4429
img 4429

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री हीरालाल नागर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बहस के लिए दिया खुला चैलेंज, डोटासरा के नियुक्तियों को लेकर दिए बयान पर दिया खुला चैलेंज, मंत्री नागर ने टोंक में पत्रकारों से बातचीत में कहा- पिछले 6 महीने में हमारी सरकार ने धरातल पर किया है काम, जबकि पिछली सरकार ने व्यवस्था को गर्त में ले जाने का किया काम, नागर ने पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा को खुले मंच पर आकर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा- हमने ऊर्जा के क्षेत्र में जो कार्य करने की शुरुआत की, वह पूरे देश में बनेगी उदाहरण, मैं गोविन्द सिंह डोटासरा को पिछली सरकार के कार्यकाल पर चुनौती देता हूं कि वह मुझसे कर लें खुली बहस, वहीं उपचुनाव से जुड़े सवाल पर मंत्री नागर ने कहा- सभी पांचों सीटें कांग्रेस, आरएलपी और बाप विधायकों की हैं, लेकिन जीत होगी हमारी, बता दें डोटासरा ने बीते दिन भाजपा सरकार पर युवाओं को नई नौकरी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया था, इसके साथ ही कहा था, भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का कर रही है कुप्रयास

Leave a Reply