52883fa6 3994 4b90 86a5 6b4c8b15cf9a
52883fa6 3994 4b90 86a5 6b4c8b15cf9a

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बारां जिले में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने का जारी है सिलसिला, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व नगर परिषद की सभापति ज्योति पारस सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा, यह मुकदमा भाजपा के पार्षद शिवराज महावर ने बारां कोतवाली में करवाया है दर्ज, पार्षद शिवराज महावर के द्वारा कोतवाली में दी गई एफआईआर में बताया गया है, सभापति ज्योति पारस ने पति कैलाश पारस, विष्णु गर्ग, राहुल शर्मा ने प्रमोद भाया के पद का फायदा उठाते हुए अस्पताल रोड पर अग्रवाल धर्मशाला के पास पड़ी खाली भूमि का नाम मात्र शुल्क में पट्टा बनवाकर किया है फर्जीवाड़ा, जबकि वो जमीन है करोड़ों रूपए की, कोतवाली सीआई रामबिलास मीणा ने बताया की पार्षद शिवराज महावर के द्वारा पूर्व मंत्री प्रमोद भाया, सभापति ज्योति पारस सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दी गई है रिपोर्ट, जिस पर विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया गया है मुकदमा, इस मामले की जांच की जा रही है बृजेश सिंह उपनिरीक्षक के द्वारा, बता दें इससे पहले भी करीब आधा दर्जन मुकदमे मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके करीबियों पर हो चुके हैं दर्ज, इनमें से अधिकांश मुकदमे हैं धोखाधड़ी, अवैध खनन और जमीन गबन के

Leave a Reply