भगवंत मान की सीएम चन्नी को चुनौती- धुरी सीट से मैदान पर उतरकर दिखाएं चरणजीत सिंह चन्नी: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी ने सर्द माहौल को गर्माया, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी को दी चुनौती, विधानसभा चुनाव में धुरी से उनके खिलाफ लड़ें चुनाव, भगवंत मान ने कहा- ‘वह चमकौर साहिब(सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का निर्वाचन क्षेत्र) से चुनाव नहीं लड़ सकता क्योंकि वह है एक आरक्षित सीट, लेकिन चन्नी धुरी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, मैं उनका करता हूं स्वागत’ भगवंत मान लड़ेंगे पंजाब का विधानसभा चुनाव धुरी विधानसभा क्षेत्र से, संगरूर जिले में आती है धुरी विधानसभा सीट, संगरूर से ही भगवंत मान हैं सांसद

भगवंत मान की सीएम चन्नी को चुनौती
भगवंत मान की सीएम चन्नी को चुनौती
Google search engine