पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश-प्रदेश में आये इस आपात संकट के बीच अनेक मुद्दों पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी क्रम में सांसद बेनीवाल ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न विभागों में अधूरी भर्तियों को पूरा करने को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए टवीटर पर हेश टैग अधूरी भर्ती पूरी करो अभियान चलाया. इससे पहले भी सांसद बेनीवाल पिछले दिनों प्रदेश में एएनएम, जीएनएम और चिकित्सकों की भर्ती के लिए सीएम गहलोत को पत्र लिख चुके है. बता दें, हालही में सीएम गहलोत प्रदेश में 9 हजार एएनएम और जीएनएम को नियुक्ति देने की घोषणा कर चुके है वहीं चिकित्सकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनकी पार्टी रालोपा द्वारा चलाए गए डिजिटल अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि आज रालोपा के सभी सदस्यों ने पार्टी की आईटी विंग द्वारा अधूरी भर्ती पूरी करो हेश टैग के साथ डिजिटल अभियान चलाया गया. प्रदेश में चिकित्सा विभाग में डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, आयुष चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी भर्ती परीक्षा के अंदर हुई गड़बड़ी को सही करने सहित पुलिस कांस्टेबल और अन्य भर्तियां जिनमें नियुक्तियां शेष है इन सभी को लेकर राजस्थान सरकार का और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह अभियान चलाया गया.
श्री @ashokgehlot51 जी प्रदेश के सरकारी महकमो में #अधूरी_भर्तियां_पूरी_करो डिजिटल अभियान के माध्यम से हजारों युवाओं ने आपका ध्यान आकर्षित किया @RLPINDIAorg आपसे युवाओं के साथ न्याय की मांग करती है ! pic.twitter.com/GBR6d0CVFL
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 24, 2020
सांसद बेनीवाल ने आगे बताया कि आज ट्विटर पर चलाया गये इस अभियान में खुशी की बात यह है कि दोपहर 12 बजे से चले इस अभियान में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह अभियान देश में ट्रेंड में रहा. देश के ज्वलंत मुद्दों में इस अभियान ने अपनी जगह बनाई. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि जानकारी के मुताबिक 43 हजार नौजवानों ने ट्वीट के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार से अपील करते हुए कहा कि अधूरी भर्तियों को पूरा करें एवं जल्दी नियुक्ति दें.
इससे पहले सांसद बेनीवाल ने खुद इस अभियान में हिस्सा लेते हुए कई ट्वीट किए थे. सांसद बेनीवाल ने इस अभियान के तहत सीएम गहलोत को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी राज्य का बेरोजगार युवा न्याय मांग रहा है. जिन भर्तियों की समस्त कार्यवाही पूर्ण होकर केवल नियुक्ति देना शेष है उन्हें प्राथमिकता से नियुक्ति देकर सभी लंबित भर्तियों को पूरा करो. #अधूरी_भर्तिया_पूरी_करो
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी राज्य का बेरोजगार युवा न्याय मांग रहा है,जिन भर्तियों की समस्त कार्यवाही पूर्ण होकर केवल नियुक्ति देना शेष है उन्हें प्राथमिकता से नियुक्ति देकर सभी लंबित भर्तियों को पूरा करो !@RLPINDIAorg @office_hb#अधूरी_भर्तिया_पूरी_करो
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 24, 2020
सांसद बेनीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा अशोक गहलोत जी सरकारी महकमों की लंबित भर्तियों को शीघ्रता से पूर्ण करके बेरोजगारों को राहत प्रदान करें. #अधूरी_भर्तिया_पूरी_करो
श्री @ashokgehlot51 जी सरकारी महकमो की लंबित भर्तियों को शीघ्रता से पूर्ण करके बेरोजगारों को राहत प्रदान करे !@RLPINDIAorg @office_hb#अधूरी_भर्तिया_पूरी_करो
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 24, 2020
यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट रोकने की बजाय कर्मचारियों के DA पर कैंची चलाना अमानवीय कदम: राहुल गांधी
वहीं एक ओर अन्य ट्वीट में हनुमान बेनीवाल ने कहा प्रदेश सरकार अपूर्ण भर्तियों को शीघ्रता से पूर्ण करे व यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी का भी वार्षिक कैलेंडर जारी करे. #अधूरी_भर्तियां_पूरी_करो
प्रदेश सरकार अपूर्ण भर्तियों को शीघ्रता से पूर्ण करे व UPSC की तर्ज पर RPSC का भी वार्षिक कैलेंडर जारी करे !@RajGovOfficial @RajCMO @RLPINDIAorg @office_hb #अधूरी_भर्तियां_पूरी_करो
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 24, 2020