कृषि कानूनों पर केन्द्र को कोसने वाली कांग्रेस सरकार की शह पर किसानों का दमन है क्रूरता- राठौड़: हनुमानगढ़ में धान की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना- ‘राज्य सरकार ने कृषि कानूनों पर किसानों को बरगलाने का किया काम, अब अपनी जायज मांग उठाने वाले किसानों पर अपना रही दमनकारी नीति’, राठौड़ ने कहा- हनुमानगढ़ में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की न्यायसंगत मांग करने वाले अन्नदाताओं पर निर्ममता पूर्वक लाठियां बरसाकर कुचली जा रही उनकी आवाज, केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए धान का समर्थन मूल्य 1960 रुपए प्रति क्विंटल किया घोषित, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर नहीं हैं बिल्कुल गंभीर, अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने के बाद अब केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कर रहे इतिश्री, धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने से अन्नदाता मंडियों में धान को औने-पौने दामों में बेचने को हैं मजबूर, राज्य सरकार मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर अपने खुद के बजट में धान की खरीदारी करने की क्यों नहीं करती व्यवस्था?, सरकार किसानों को गुमराह करना करे बंद’, राठौड़ ने कहा- ‘कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को कोसने वाली कांग्रेस सरकार की शह पर पुलिस द्वारा किसानों को लाठी भांजना, क्रूरता व अत्याचार की है पराकाष्ठा’, हनुमानगढ़ में धान की खरीद की मांग कर किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
RELATED ARTICLES