‘आशा वर्कर्स को सरकार बनने पर दिया जाएगा 10 हजार रूपये मानदेय’- प्रियंका ने किया एक और चुनावी वादा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस का बड़ा फैसला, कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किया एक और वादा, अपने ट्वीट अकाउंट पर प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उप्र सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का है अपमान, मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी दीं है अपनी सेवाएं, ऐसे में जो मानदेय बनता है उसपर है उनका हक, उनकी बात सुनना है सरकार का कर्तव्य, आशा बहनें हैं सम्मान की हकदार और उनकी इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और मैं हूं उनके साथ, प्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति रहेगी प्रतिबद्ध, सत्ता में आने पर कांग्रेस देगी आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय’ इससे पहले महिलाओं के हित में कांग्रेस ने किये हैं बड़े एलान

प्रियंका का नया दांव
प्रियंका का नया दांव

Leave a Reply