दिल्ली में जारी ‘महामंथन’ के बीच पायलट ने तोड़ी अपनी चुप्पी- अब आगे बढ़ने का आ गया है समय: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का टोंक दौरा, मीडिया से बातचीत में पायलट ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर दिया बड़ा बयान, पायलट ने कहा- ‘आज दिल्ली में हुई संगठन महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात, हम लगातार जिस बदलाव की कर रहे थे मांग, वेणुगोपाल से उसी को लेकर हुई चर्चा, हम नेता तो सभाओं में सिर्फ भाषण देकर चले आते हैं, लेकिन जो पार्टी का झंडा उठाकर करते हैं संघर्ष, उनको मान-सम्मान दिलाने की थी हमारी मांग, सोनिया गांधी की गठित कमेटी ने किए अब तक सार्थक प्रयास, अब चुनावों में महज 22 महीनों का बचा है समय, उम्मीद है जल्द होंगे राजनीतिक बदलाव, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर मुख्यमंत्री और एआईसीसी कर रही चर्चा, अब इस पर आगे बढ़ने का आ गया है समय’, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर पायलट ने तोड़ी है चुप्पी, एक बार फिर पायलट ने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की दोहराई बात, जिन कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सरकार को लाने के लिए बहाया है खून और पसीना, उनको मिलना चाहिए मान सम्मान, पायलट ने जल्द ही बदलाव की जताई है उम्मीद, उधर दिल्ली में सीएम गहलोत-प्रियंका गांधी- केसी वेणुगोपाल और अजय माकन का महामंथन है जारी

दिल्ली में जारी 'महामंथन' के बीच पायलट ने तोड़ी अपनी चुप्पी
दिल्ली में जारी 'महामंथन' के बीच पायलट ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Leave a Reply