पायलट का टोंक दौरा, निवाई में पूर्व प्रधान रामकरण गुर्जर और टोंक सभापति के परिवार को बंधाया ढांढस: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का टोंक दौरा, पायलट ने निवाई में पूर्व प्रधान रामकरण गुर्जर को अर्पित की श्रद्धांजलि, रामकरण गुर्जर के परिवार को बंधाया ढांढस, निवाई के बाद टोंक पहुंचे पायलट ने सभापति अली अहमद के परिवार को दी सांत्वना, अली अहमद के पिता का हो गया था इंतकाल, श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जयपुर के लिए रवाना हुए पायलट, इस दौरान पायलट के साथ चाकसू विधायक वेद प्रकाश सौलंकी और निवाई विधायक प्रशांत बैरवा सहित अन्य सिपहसालार रहे साथ, इससे पहले विधायक प्रशांत बैरवा के घर के बाहर हुआ सचिन पायलट का जोरदार स्वागत, जयपुर से निवाई जाते वक्त रास्ते में आता है बैरवा का फार्म हाउस, अपने आवास के बाहर समर्थकों के साथ किया स्वागत, वहीं कल सचिन पायलट रहेंगे दौसा के दौरे पर

पायलट ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
पायलट ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply