रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर देर रात कुछ बाइक सवार गुंडो ने किया हमला, मुंबई में अर्नब के घर से कुछ ही दूरी पर गणपतराव कदम मार्ग पर हुआ हमला, हमले के दौरान अर्नब कर रहे थे कार ड्राइव और उनकी पत्नी भी थी साथ मौजूद, गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरी कार पर फेंक दी स्याही, अर्नब का आरोप यूथ कांग्रेस के लोगों ने किया हमला

52386 Arnab Goswami
52386 Arnab Goswami

Leave a Reply