अपने क्षेत्र के तबादले नहीं होने से नाराज विधायक गंगादेवी भड़की शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर: कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक गंगा देवी ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के स्टाफ को सुनाई खरी खरी, शिक्षा मंत्री के निवास पर जाहिर की नाराजगी, अपने विधानसभा क्षेत्र के तबादले नहीं होने से नाराज गंगा देवी आज सुबह- सुबह ही पहुंची मंत्री डोटासरा के बंगले पर, लेकिन डोटासरा से मुलाक़ात ना हो पाने पर विधायक गंगादेवी ने स्टाफ को सुनाई खरी खरी, दरअसल गंगा देवी ने अपने क्षेत्र के शिक्षकों के तबादलों की सूची दी थी डोटासरा को, लेकिन अधिकांश शिक्षकों का नाम नहीं आया तबादला सूची में, गंगा देवी ने मंत्री के स्टाफ को कहा-‘हम कार्यकर्ताओं को क्या मुंह दिखाएंगे’, इसके बाद गंगा देवी ने माँगा मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने का वक़्त, इससे पहले बामनवास विधायक इंद्रा मीणा भी उठा चुकी हैं डोटासरा की कार्यशैली पर सवाल

Angry MLA Gangadevi slams Education Minister Govind Singh Dotasara for not transferring his constituency
Angry MLA Gangadevi slams Education Minister Govind Singh Dotasara for not transferring his constituency
Google search engine