अमित शाह ने दी राज्यसभा सांसद बाजवा को सुरक्षा इसलिए अमरिंदर सिंह ने हटा ली राज्य पुलिस सुरक्षा

अमरिंदर सरकार की ओर से यह कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा प्राप्त करने के बाद बाजवा को दी गई राज्य पुलिस सुरक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता

अमरिंदर सिंह v/s सांसद बाजवा
अमरिंदर सिंह v/s सांसद बाजवा

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच पंजाब में भी कांग्रेस नेताओं के बीच मतदभेद और बगावत के सुर मुखर होने के बाद अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एक्शन मोड़ में आ गए हैं. पंजाब में शराब दुखान्तिका में हुई मौतों के बाद अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होने वाले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रतापसिंह बाजवा से राज्य पुलिस सुरक्षा हटा दी गई है.

सांसद प्रतापसिंह बाजवा की राज्य पुलिस सुरक्षा हटाने के पीछे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का तर्क भी बहुत ही जर्बदसत है. पंजाब की कांग्रेस सरकार का कहना है कि प्रतापसिंह बाजवा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, इसलिए उन्हें राज्य पुलिस सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सियासी आग ठंडी भी नहीं पड़ी उधर पंजाब कांग्रेस में सुलग उठी बगावत की चिंगारी

अमरिंदर सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “पंजाब सरकार ने कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा की राज्य पुलिस सुरक्षा हटाने का निर्णय लिया है. सरकार ने समीक्षा में पाया गया है कि उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है और अब उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्रदान की गई केंद्रीय सुरक्षा मिलेगी. अमरिंदर सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा प्राप्त करने के बाद बाजवा को दी गई राज्य पुलिस सुरक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता.

गौरतलब है कि राजस्थान के बाद पंजाब कांग्रेस में भी घमसान की शुरूआत हो चुकी है. यहां कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसदों प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह ने मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदरसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है. दोनों सांसदों ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को उनके पदों से हटाया नहीं गया तो पंजाब में कांग्रेस बर्बाद हो जाएगी. वहीं अमरिंदर कैनिबेट ने दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

Leave a Reply