सियासी खींचतान के बीच पूनियां ने परिवार सहित की पीएम मोदी से अहम मुलाकात, गदगद हुए मिलकर: 2023 के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश भाजपा में जारी सियासी खींचतान के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अहम मुलाकात, पीएम मोदी ने पहले पूनियां के परिवार के लोगों के साथ पूरी आत्मीयता से की मुलाकात, उनके साथ पारिवारिक भाव से की बातचीत तथा बच्चों के साथ खिंचवाए छायाचित्र भी, पीएम मोदी ने परिवार के लोगों से मिलने के बाद सतीश पूनियां के साथ अलग से की लंबी मुलाकात, राजस्थान के संगठनात्मक, राजनीतिक व अन्य हालातों पर पूनियां के साथ की लंबी चर्चा, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गदगद हुए पूनियां ने ट्वीट कर कहा- ‘अद्भुत!!अविस्मरणीय!! आज मैं हूं स्पंदित, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता द्वारा साधारण किसान के घर में पैदा हुए एक कार्यकर्ता को सुना, मार्गदर्शन दिया और मेरे परिवार को जो आत्मिक आशीर्वाद दिया वो है सच में अद्भुत, इससे बड़ा सम्मान और हो नहीं सकता’