कोरोना महामारी के कहर के बीच सीएम गहलोत ने की प्रदेशवासियों ख़ास अपील,
Related
Previous article सीएम गहलोत ने फिर लगाई पीएम मोदी से गुहार, ‘सभी के लिए जल्द से जल्द फ्री वैक्सीन लगाने की करें घोषणा’: आज से देश भर में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन अभियान हुआ शुरू, इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से किया फ्री वैक्सीन का निवेदन, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना हो रहा है शुरू, मैं पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करता हूं कि इस आयुवर्ग समेत सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा करें जिससे जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को लग सके वैक्सीन’, अपने एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि ‘हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक BCG, पोलियो (IPV और OPV), हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, DPT, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत 12 टीके निशुल्क लगाए जाते हैं, इसी का परिणाम है कि अधिकाधिक बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं’, सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अमेरिका जैसे पूंजीपति देश ने भी अमीरों सहित सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है जिससे टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित हो जाती है, मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि भारत में भी कोरोना के निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा करें जिससे सभी को टीका लग सके’
Next article सपा सांसद आजम खान हुए कोरोना संक्रमित, बेटा अब्दुल्ला भी महामारी की चपेट में: उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान हुए कोरोना पॉजिटिव, आजम के बेटे अब्दुल्ला भी हुए कोरोना संक्रमित, पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान हैं सीतापुर जेल, सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही करवाया था आजम का कोविड टेस्ट, कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही मिल चुकी है जमानत, आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें है दर्ज, आजम को वैसे तो अधिकतर मामलों में मिल चुकी है जमानत, अब कुछ मुकदमों में ही मिलनी बाकी है जमानत, पिछले साल 26 फरवरी 2020 को आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की अदालत में किया था आत्मसमर्पण