सपा सांसद आजम खान हुए कोरोना संक्रमित, बेटा अब्दुल्ला भी महामारी की चपेट में: उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान हुए कोरोना पॉजिटिव, आजम के बेटे अब्दुल्ला भी हुए कोरोना संक्रमित, पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान हैं सीतापुर जेल, सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही करवाया था आजम का कोविड टेस्ट, कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही मिल चुकी है जमानत, आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें है दर्ज, आजम को वैसे तो अधिकतर मामलों में मिल चुकी है जमानत, अब कुछ मुकदमों में ही मिलनी बाकी है जमानत, पिछले साल 26 फरवरी 2020 को आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की अदालत में किया था आत्मसमर्पण