‘सियासी अटकलों’ के बीच सीएम गहलोत से मिलने जयपुर पहुंचे डीके शिवकुमार बोले- ‘नहीं लाया हूं आलाकमान का कोई मैसेज’: कर्नाटक के पीसीसी चीफ डीके शिवकुमार पहुंचे जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बोले शिवकुमार- मैं व्यक्तिगत तौर पर सीएम गहलोत से आया हूं मिलने, मैं कोई भी एजेंडा लेकर नहीं आया, ना ही आलाकमान का लाया हूं कोई मैसेज’, डीके शिवकुमार ने कहा- मैं ना राजस्थान, ना ही राष्ट्रीय और ना ही कर्नाटक को लेकर बात करने हूं आया, निजी काम से आया हूं सीएम गहलोत से मिलने’, डीके शिवकुमार के साथ आए हैं 3 लोग और भी, कुमारी शैलजा के दौरे के बाद डीके शिवकुमार के दौरे को लेकर लगाई जा रही हैं अटकलें, कांग्रेस आलाकमान का मैसेज लेकर पहुंच रहे हैं दिग्गज कांग्रेसी, लेकिन शिवकुमार ने अपने बयान से अटकलों को लगाया विराम, पॉलिटॉक्स ने हमेशा कही है ये बात, ‘राजनीति में जो दिखाया जाता है वो होता नहीं है और जो होता है वो पहले नहीं दिखाया है जाता’, सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी घमासान के बीच केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, ताम्रध्वज साहू, अमरसिंह और कुमारी शैलजा कर चुकी हैं सीएम गहलोत से मुलाकात

'मैं नहीं हूं सोनिया गांधी का मैसेंजर'- डीके शिवकुमार
'मैं नहीं हूं सोनिया गांधी का मैसेंजर'- डीके शिवकुमार

Leave a Reply