बजरी माफियाओं को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा- कांग्रेस बजरी माफियाओं के मामले में है चुप, इसका कारण है यह है मिलाजुली का खेल, बजरी माफिया जो पहले चला रहा था भाजपा की सरकार, अब कांग्रेस की सरकार को भी चला रहा है यही, बजरी माफियाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव के जरिए हमने आज सदन का ध्यान आकर्षित करने का किया काम, बजरी माफियाओं ने प्रदेश में 4 लाख 20 हजार करोड रुपए का किया है घोटाला, 50 रुपए टन बजरी की कीमत का बजरी माफिया वसूल रहे है 500 से 700 रुपए, 10 गुना से ज्यादा रॉयल्टी बजरी माफिया कर रहे हैं वसूल, 16 टन की गाड़ी में लेकर जा रहे है 50 टन बजरी, टोंक खनन अधिकारी ने मानसून अवधि में नदी में बजरी खनन कार्य किया है बंद, बावजूद इसके कहीं भी खनन कार्य नहीं किया गया है बंद, पिछले दिनों हम टोंक जिले के कई गांवों में दौरा करने गए, तब हमें देखकर भाग गए बजरी माफिया, बजरी माफियाओं के खिलाफ हमारे हल्ला बोल कार्यक्रमों में हमने तथ्यों के साथ इनकी दर्ज करवाई एफआईआर, सरकार और भारतीय जनता पार्टी दोनों के हित बजरी माफियाओं से है बंधे हुए, कई मंत्री बजरी के ठेकों में है शामिल, जब बाड ही खेत को खाएगी तो फसल को कौन बचाएगा, बजरी माफियाओं को लेकर हम तीनों विधायकों ने सदन में पुरजोर तरीके से उठाई आवाज, जब हमारी बात को नहीं सुना गया तो हमने सदन से किया वॉकआउट