डूंगरपुर को कृषि कॉलेज की सौगात, MLA घोगरा ने सम्राट अशोक महान से की सीएम गहलोत की तुलना: कृषि महाविद्यालय, डूंगरपुर का शुभारम्भ का वर्चुअल समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र हैं मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जुड़े हैं वीसी के जरिए, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी जुड़े हैं समारोह में, मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की थी इस महाविद्यालय की घोषणा, विधायक गणेश घोगरा का बयान, ‘एक था अशोक महान अब राजस्थान में हैं अशोक गहलोत, जिन्होने कोरोना काल में किसी को भूखा नहीं सोने दिया’ घोगरा ने कहा कि वागड़ सीएम गहलोत के साथ है खड़ा, एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत किसी समारोह में हो रहे हैं शामिल, इस समारोह के बाद आज ही होगी मंत्रिपरिषद की बैठक भी
RELATED ARTICLES