अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बाद अब देशी डॉन मुख्तार अंसारी ने जेल में ही दी कोरोना को मात: बांदा जेल में बंद माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी को ईद से एक दिन पहले मिली खुशखबरी, अंसारी की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल जाए बिना जेल के अंदर रहते हुए ही मुख्तार ने हरा दिया कोरोना को, उत्तरप्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी करीब 50 आपराधिक केस में नामजद मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी बीते दिनों हो गए थे संक्रमित, उनके साथ ही जेल के कई और बंदियों की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव, लेकिन आज गुरुवार को आई मुख्तार अंसारी की कोरोना की रिपोर्ट में उनका टेस्ट आया है निगेटिव, बांदा जिला जेल मुख्तार अंसारी का अधिकांश समय बीतता है जेल में बैरक के बाहर पेड़ के नीचे, इससे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल का सजायाफ्ता कैदी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दी कोरोना को मात, छोटा राजन की तबियत ठीक होने के बाद मंगलवार को उसे दिल्‍ली एम्स से छुट्टी देकर वापस भेज दिया गया है तिहाड़ जेल

img 20210513 173838
img 20210513 173838

Google search engine