सीएम गहलोत से तीन घण्टे की लंबी मुलाकात के बाद अब पायलट से कर रहे वेणुगोपाल बात: मुख्यमंत्री आवास पर हुई केसी वेणुगोपाल और सीएम अशोक गहलोत की मुलाकात, लगभग तीन घन्टे की लंबी मुलाकात के बाद वेणुगोपाल वापस पहुंचे होटल मेरियट, उसके बाद होटल पहुंचे सचिन पायलट, अब पायलट और वेणुगोपाल के बीच चल रही है मुलाकात, गोविंद सिंह डोटासरा भी बैठे हैं दोनों के साथ, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में अपने विधायकों को शामिल कराने पर अड़े पायलट को कन्विंस कर पाएंगे वेणुगोपाल?, यह है आज का यक्ष सवाल

Img 20210113 Wa0183
Img 20210113 Wa0183

Leave a Reply