‘मुख्यमंत्री के भाई के बाद अब मंत्रियों पर भी हो सकती है छापेमारी’, राजस्थान में सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी, बोले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास- केंद्र सरकार का चेहरा आ गया सामने, कोरोना संकट के समय भी ईडी, सीबीआई के दम पर केंद्र सरकार करना चाहती है राज, इसी के चलते सीएम गहलोत के भाई के घर ईडी की करवाई रेड, मुख्यमंत्री का भाई होना हो गया गुनाह, राजस्थान नहीं है डरने वाला प्रदेश, न ईडी से डरेंगे न सीबीआई से, केंद्र सरकार जा सकती है किसी भी हद तक, केंद्र को न कोरोना की चिंता है न रोजगार की, भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ खड़ी है कांग्रेस, केंद्र सरकार जा रही है गलत ट्रैक पर
RELATED ARTICLES