हेमंत सोरेन के बाद मंत्री उरांव का विवादित बयान- झारखंड सिर्फ झारखंडियों के लिए, मेरे लिए बना: झारखंड के वित्‍त मंत्री रामेश्‍वर उरांव ने एक बार फिर उठाया स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा, उरांव ने पतरातू में आयोजित विस्थापित-प्रभावित अधिकार समिति के पहले स्थापना दिवस समारोह को किया संबोधित, कहा- झारखंड का निर्माण हुआ है सिर्फ झारखंडियों के लिए, मेरे लिए बना, विधायक अंबा के लिए बना’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उऱांव ने कहा- ‘बीजेपी को यहां के लोगों के हितों का नहीं है ध्यान’, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष औऱ मंत्री उरांव अकसर बाहरी और स्थानीय के मुद्दे की करते रहे हैं बात, सीएम हेमंत सोरेन के भी भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर दिया था विवादित बयान

हेमंत सोरेन के बाद मंत्री उरांव का विवादित बयान(fIILE PHOTO)
हेमंत सोरेन के बाद मंत्री उरांव का विवादित बयान(fIILE PHOTO)

Leave a Reply