मैं भाजपा का सांसद हूं इसलिए ईडी मेरे पीछे नहीं पड़ेगी- हर्षवर्धन के बाद अब बोले संजय पाटिल: हाल ही में भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल ने बड़ा बयान देते हुए कहा था- ‘उन्हें भाजपा में रहते हुए अच्छी नींद आती है क्योंकि किसी तरह की नहीं होती है पूछताछ,’ यह बयान भी उस दिन आया था जब NCP अध्यक्ष शरद पवार ने लगाया था केन्द्र पर बड़ा आरोप, कहा था- ‘विपक्ष को निशाना बनाने के लिए सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का किया जा रहा है दुरुपयोग,’ इन सबके बीच अब महाराष्ट्र के सांगली से बीजेपी सांसद संजय पाटिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके पीछे नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं,’ सांगली में रविवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए की संजय पाटिल ने यह टिप्पणी, संजय ने कहा- ‘ईडी मेरे पीछे नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं भाजपा का सांसद हूं, 40 लाख रुपये की महंगी कार खरीदने में हमें दिखावे के लिए लेना पड़ता है कर्ज, हमने कितना कर्ज ले रखा है, यह देखकर ईडी को भी होगी हैरानी’
RELATED ARTICLES