एंजियोप्लास्टी के बाद CM गहलोत ले रहे पहली वीसी, प्रशासन गांवों के संग अभियान पर हो रहा मंथन: एंजियोप्लास्टी के बाद फॉर्म में लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वीसी के जरिये सीएम गहलोत प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा, दो अक्टूबर से शुरू होना है प्रशासन गांवों के संग अभियान, एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत डॉक्टर्स की सलाह पर आवास पर ही ले रहे थे स्वास्थ्य लाभ, पॉलिटॉक्स ने दो दिन पहले ही दे दिए थे संकेत, अब फिर से प्रशासनिक अमले को कसनी पड़ेगी कमर, पंजाब के बाद राजस्थान में सियासी कलह को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर है जारी, अब कुछ ही दिन में सीएम गहलोत जा सकते हैं जोधपुर और अन्य जिलों के दौरे पर