सलाहकार लोढ़ा का CM गहलोत को पत्र, APRO भर्ती में TSP क्षेत्र में पद भर्ती निकालने का किया आग्रह: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने लिखा पत्र, सीएम गहलोत को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर भी किया शेयर, पत्र में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) की सीधी भर्ती 2021 में टीएसपी क्षेत्र में एक भी पद स्वीकृत नहीं होने का जिक्र, पत्र में मुख्यमंत्री गहलोत से टीएसपी क्षेत्र के पद के लिए भर्ती निकालने का किया आग्रह, लोढ़ा ने संशोधित विज्ञप्ति का प्रकाशन करवाकर अनुसूचित क्षेत्र (TSP) में भी पद भर्ती विज्ञापित करवाने की किया गया है आग्रह, जिससे TSP क्षेत्र के युवाओं को भी प्राथमिकता से शासन की सेवा करने मिले अवसर