बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में बना जबरदस्त चर्चा का विषय, माथुर ने सीएम गहलोत व पायलट की तारीफ करते हुए कहा- ‘प्रिय अशोक गहलोत जी, सचिन पायलट जी कोरोना महामारी से मुकाबला करने में दोनों पूरे मनोयोग से लगे हैं सराहनीय है’, वहीं सलाह देते हुए कहा- आप पूरे राजस्थान के हैं कुछ कुत्सित वर्ग विशेष की गतिविधियों पर सरकार की ढिलाई समूचे प्रदेश को संकट में डाल रही है, इस पर लगाम और कठोर कार्यवाही भी आपकी ज़िम्मेदारी है

0521 Om
0521 Om
Google search engine

Leave a Reply