PM की गलती से गई है 700 किसानों की जान, मुआवजा देने के बजाय झूठ बोल रही सरकार- राहुल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, संसद में सरकार के जवाब की किसानों की मौत का नहीं है आंकड़ा, इस मुद्दे पर राहुल के निशाने पर मोदी सरकार, किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों पर बोले राहुल- ‘मैं किसानों की बात करना हूं चाहता, सरकार के पास नहीं है किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की मौत की जानकारी, पंजाब में 403 किसानों की मौत का आंकड़ा मौजूद, पंजाब सरकार ने इनको दिया है मुआवजा, सरकार चाहे तो हम से ले सकती है लिस्ट, हमारा रिकॉर्ड लें और किसानों को दें मुआवजा, कोरोना से हुई मौत और किसानों की मौत पर मोदी सरकार संवेदनहीन, प्रधानमंत्री ने खुद किसानों से मांगी है माफी, प्रधानमंत्री की गलती के कारण गई है 700 किसानों की जान, अब मुआवज़ा देने की बात है तो सरकार बोल रही है झूठ कि उनके पास नहीं है किसानों की मौत का डाटा, दो-तीन नजदीकी उद्योगपतियों के लिए कुछ भी कर सकती है ये सरकार’