Politalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Election) के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. तीसरे दिन अगर कोई मुद्दा सबसे ज्यादा गुंजायमान रहा तो वो है सीएम नीतीश (Nitish Kumar) द्वारा बीजेपी (BJP) की महिला विधायक को लेकर की गई टिप्पणी है. NDA के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटौरिया (Katauriya) से बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम (Nikki Hembram) को लेकर कहा था कि ‘आप इतनी सुंदर हैं और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं.’ इसके बाद अब सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के साथ-साथ अपनों के निशाने पर भी आ गए हैं. बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार के इस बयान पर उनसे सफाई मांगी है. साथ ही निक्की हेंब्रम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के बयान से हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है.’ वहीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Aacharya) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
सोमवार को हुई NDA विधायक दल की बैठक में कटौरिया से बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोक दिया. सीएम नीतीश ने कहा कि ‘आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपने अपने ज्ञान का इस्तेमाल नहीं किया. आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है.’ फिर उन्होंने ये भी कहा कि, ‘ आप अपने विधान सभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं’.
यह भी पढ़े: योगी सरकार ने पॉल्यूशन से जोड़ा ‘पाकिस्तान’ को तो CJI बोले- आप वहां बंद कराना चाहते हैं उद्योग
निक्की हेंब्रम को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर हंगामा तेज हो गया है. महिला विधायक पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष के साथ साथ खुद बीजेपी के नेता भी सीएम नीतीश कुमार से नाराज नजर आ रहे हैं. जब इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने खुद निक्की हेंब्रम से बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को NDA विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में CM नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा, उसकी वजह से हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है’. इस मामले में CM क्या कहना चाहते थे इसको लेकर उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.’
बीजेपी की महिला विधायक ने कहा कि, ‘पार्टी के नेताओं को भी मैंने इस बारे में अवगत कराया है. नीतीश कुमार की बातों से ठेस लगी है और उससे मैं बहुत आहत हुई हूं. असल में मैं विधायक दल की बैठक में शराबबंदी को लेकर जो हालात हैं उसको लेकर CM के सामने अपनी बात रख रही थीं और मैं आदिवासियों का मामला उठाया था.’ निक्की हेंब्रम ने कहा कि, ‘विधानसभा में उन्होंने कहा था कि महुआ चुनने पर लगी रोक को खत्म किया जाए, क्योंकि आदिवासी समाज इससे परंपरागत रूप से जुड़ा है और उनके जीवनयापन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.’
निक्की हेंब्रम ने कहा कि, ‘मैं तो शराबबंदी को हटाने के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के जीवनयापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रही थीं. CM ने हमारी बात को सुना नहीं और यह कहते हुए चुप करा दिया कि आप इतनी सुंदर है और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान से हमे बहुत दुःख हुआ है. उन्हें अपने इस बयान पर अपनी स्थिति साफ़ करनी चाहिए.’ वहीं NDA में चिढ़ी सियासी जंग पर निशाना साधते हुए RJD भी मुखर हो गई है.
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली और जदयू-बीजेपी पर अक्सर हमलावर रहने वाली तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने इस मुद्दे को लपक लिया. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया, तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया…’ रोहिणी आचार्य ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, ‘रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है…’