यूपी में 11 बजे तके 21.79% मतदान, बलिया में भाजपा प्रत्याशी की सपा समर्थकों से हुई झड़प, शिकायत दर्ज: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक हुआ 21.79% मतदान, दिग्गजों की साख दांव पर: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान जारी, 10 जिलों की 57 सीटों विधानसभा सीटों पर हो रही है वोटिंग, चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक कुल 21.79% हुआ मतदान, सिद्धार्थनगर में सर्वाधिक 23.42% हुआ मतदान तो सबसे कम बलरामपुर में 18.98% हुई वोटिंग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किस्मत का फैसला भी इस चरण में EVM में होगा कैद, सुबह 11 बजे तक गोरखपुर में 21.81% हुआ मतदान तो भाजपा से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के भाग्य का फैसला का भी होगा फैसला, बलिया में भाजपा की महिला प्रत्याशी की सपा समर्थकों से हुई झड़प, जमकर हुई धक्का-मुक्की, बलिया की बांसडीह में बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एक बूथ पर पहुंचीं, वहां सपा समर्थकों ने नारेबाजी की तो दोनों पक्ष हो गए आमने-सामने, सपा ने कहा कि महिला प्रत्याशी ने सपा के लोगों से की अभद्रता, सपा ने चुनाव आयोग से भी की शिकायत

यूपी में 11 बजे तके 21.79% मतदान
यूपी में 11 बजे तके 21.79% मतदान
Google search engine