राजस्थान में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के बाद कल आएगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों की दो सूची, पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- हमने सभी सर्वे और प्रत्याशियों को लेकर लिए हैं फीडबैक, कल हमारी दो लिस्ट आएगी, 26 तारीख की सुबह और शाम दो अलग-अलग लिस्ट मैं करूंगा जारी, कुछ गठबंधन के प्रयास भी चल रहे हैं हमारे, कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर जो अन्य दल है हम चाहेंगे कि इस बार वोटों का नहीं हो बंटवारा, नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के आरएलपी पार्टी नहीं है गिरोह है, इस पर सांसद बेनिवाक ने कहा- वह लगाती रहती है आरोप, उनका नहीं है कोई वजूद, वह लोग हो गए हैं खत्म, सारे के सारे रोज बदलते हैं पार्टियां, मैंने उन्हें हरा दिया है चार-पांच बार, अगर हमारा किसी पार्टी से नहीं हुआ गठबंधन तो हम प्रदेश की सभी 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव