राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले प्रदेश में ED की कार्रवाई जारी, वही पेपर लीक से जुड़े मामले में अब ED पहुंची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला के घर, आज सुबह से जारी है ED की कार्रवाई, इसके साथ ही 7 जगहों पर CRPF की टीमों के साथ ED का एक्शन है जारी, दौसा स्थित आवास पर भी पहुंची है ED की टीम, वही मिली जानकारी के अनुसार डोटासरा के सीकर आवास पर भी पहुची है ED की टीम, बता दें निर्दलीय विधायक हुड़ला को हाल ही महवा से मिली है कांग्रेस की टिकट