kalicharan saraf on archana sharma
kalicharan saraf on archana sharma

राजस्थान में मालवीय नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के रोने के वीडियो पर बोले भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सर्राफ, कहा- मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता है समझदार, वो विकास को देते है वोट, इस प्रकार से रोने धोने से वोट मिलता तो वो जीत सकती थी कभी भी, परन्तु पहले उनके पति देव लडे एक बार तो उनकी जमानत हुई थी जब्त, उसके बाद अर्चना जी हमारे सामने दो बार लड़ी चुनाव और दोनों बार हारी, वो हारने के लिए लड़ती है चुनाव और भाजपा जीतने के लिए लड़ती है, इसलिए इस बार भी वो हारेगी और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वहां से जीतेगी,दरअसल कल कांग्रेस नेता और मालवीय नगर से प्रत्याशी अर्चना शर्मा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए हो गई थी भावुक, उन्होंने कहा था कि इस बार हार गई तो मेरे जीवन का… इतना कहते हुए वह फफक-फफक कर रोने लगीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा- उनकी छोटी बहन पिछला दो चुनाव हार चुकी है ऐसे में उन्हें ये चुनाव जीतना ही होगा, अगर इस बार वो चुनाव हार जाती हैं तो ये उनका अंतिम चुनाव होगा, इतना कहने के साथ ही अर्चना शर्मा कार्यकर्ताओं के सामने रोने लगीं थी

Leave a Reply