24 घंटे में मिले 2.09 लाख नए केस, 956 की मौत, अच्छा संकेत- तीसरी लहर में पहली बार घटे वीकली केस: देश में रविवार को कोरोना के 2.09 लाख नए मामले आए सामने, इस दौरान 2.61 लाख लोग हुए ठीक, जबकि 956 लोगों की हुई मौत, पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या में करीब 52,833 की हुई कमी, देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या है 18.25 लाख, अब तक कुल केस 4.13 करोड़ के पहुंच गए हैं पार, देश का डेली पॉजिटिविटी रेट है 15.77%, तीसरी लहर आने के बाद देश में पहली बार वीकली कोरोना केस में आई है गिरावट, 24 से 30 जनवरी के बीच 17.5 लाख केस किए गए दर्ज, जो कि पिछले हफ्ते के मुकाबले है 19% कम, राजस्थान में रविवार 30 जनवरी को मिले 10,061 नए संक्रमित, 21 मरीजों की हुई मौत, जयपुर में मिले सर्वाधिक 1813 संक्रमित