पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड में 13 सीटों के लिए शनिवार को हुई वोटिंग (Jharkhand Assembly Polls) समाप्त हो गई है. इसके साथ ही 189 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान में 62.83 फीसदी वोट पड़े. सबसे अधिक वोटिंग गुमला में हुई. यहां 67.30 फीसदी वोट पड़े. दूसरे नंबर पर बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र रहा जहां 67.04 वोटिंग हुई. गढ़वा में 66.04 फीसदी मतदान हुआ. चतरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोट पड़े, यहां 56.59 फीसदी वोटिंग हुई.
इनके अलावा, लोहरदगा में 64.16 फीसदी, मनिका में 57.61 फीसदी और लातेहार में 61.26 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह पांकी में 64.1 फीसदी, डालटगंज में 63.9 फीसदी और विश्रामपुर में 61.6 फीसदी वोटिंग हुई. छतरपुर में 62.3 फीसदी, हुसैनाबाद 60.9 फीसदी और भवनाथपुर विधानसभा में 65.52 फीसदी वोट पड़े.
झारखंड में मतदान (Jharkhand Assembly Polls) के दौरान छिटपुट हिंसा की खबर है. गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बड़ी खबर: महाराष्ट्र में उद्दव ठाकरे के ‘हाथ’ में आई ‘घड़ी’, 169 विधायकों का समर्थन मिला बहुमत परीक्षण में
वहीं डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के.एन. त्रिपाठी ने पिस्टल लहराई है. इसके बाद नाराज लोग उग्र हो गए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी. (Jharkhand Assembly Polls)
झारखंड में कुल 5 चरणों में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls) होने हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोट 7 दिसम्बर को डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोट 12 दिसम्बर को डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए वोट 16 दिसम्बर को डाले जाएंगे. चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव के लिए वोट 20 दिसम्बर को डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा. मतगणना और नतीजे 23 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे.