AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी की सलामती और लंबी उम्र के लिए हैदराबाद में दी गई 101 बकरियों की बलि: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे AIMIM प्रमुख पर हमले का मामला, बीती 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी पर हुआ था जानलेवा हमला, हमले के बाद से ओवैसी के समर्थक कर रहे हैं उनकी सलामती और लंबी उम्र के लिए दुआ, इसी कड़ी में रविवार को हैदराबाद के बाग-ए-जहांआरा में एक व्यवसायी ने 101 बकरियों की दी बलि, बकरियों के बलिदान के लिए एक कार्यक्रम का भी किया गया था आयोजन, मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार इस आयोजन में मलकपेट विधायक और एआईएमआईएम नेता अहमद बलाला भी हुए शामिल, उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली जा रहे लोकसभा सांसद ओवैसी की कार पर दो लोगों ने की थी फायरिंग, हालांकि दोनों आरोपियों को कुछ घण्टे बाद ही पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार

img 07022022 100732 650 x 425 pixel
img 07022022 100732 650 x 425 pixel
Google search engine