राजस्थान की राजनीति से जुडी hmबड़ी खबर, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं युनुस खान ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं युनुस खान, डीडवाना सीट से इस बार भी यूनुस खान को नहीं मिला टिकट, इसके साथ ही अब युनुस खान लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, युनुस खान माने जाते है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी, युनुस खान अब डीडवाना से सोमवार को भरेंगे नामांकन, गत विधानसभा चुनाव 2018 में भी यूनुस खान को भाजपा ने नहीं दिया था डीडवाना से टिकट, सीट बदलकर 2018 के चुनाव में यूनुस खान को पार्टी ने सचिन पायलट के सामने टोंक से उतारा था मैदान में, इस बार चर्चा थी कि यूनुस खान को मिलेगा टिकट, लेकिन पार्टी ने नहीं दिया डीडवाना से टिकट, ऐसे में अब समर्थकों की चाहत को देखते हुए यूनुस खान पार्टी से अलग होकर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव