तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने मांगी थी अंग्रेज़ों से माफ़ी- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश सरकार की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना हुए आमने सामने, उपराज्यपाल ने आबकारी नीति को लेकर की सीबीआई जांच की सिफारिश, इससे दिल्ली सरकार में शिक्षा और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया भी आ गए हैं सवालों के घेरे में, इस पर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- CBI जल्द ही एक फ़र्ज़ी केस में मनीष सिसोदिया को करने वाली है गिरफ़्तार, मनीष हैं एक कट्टर ईमानदार आदमी, जिन पर लगाए जा रहे हैं झूठे आरोप, अब देश में नया सिस्टम हो गया है लागू, पहले तय किया जाता है किसे Jail भेजना है, फ़िर उसके ख़िलाफ़ बनाया जाता है फ़र्ज़ी केस, तुम्हें लगता होगा जेल से डर, क्योंकि तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने मांगी थी अंग्रेज़ों से माफ़ी, हमें जेल से डर नहीं लगता, हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेज़ों के सामने झुकने से मना कर दिया और लटक गए फांसी पर’
RELATED ARTICLES