सीएम गहलोत को जुबानी जमाखर्च के बजाय लेना चाहिए कड़ा निर्णय- कुंदनपुर के पत्र पर बोले गजेंद्र: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख आत्मदाह की दी चेतावनी, कुंदनपुर ने भरतपुर के डीग अवैध खनन के चलते संत द्वारा किये गए आत्मदाह का दिया हवाला, साथ ही उन्होंने प्रदेश के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भी साधा जमकर निशाना, कुंदनपुर के पत्र को आधार बना केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को “कांख में छोरा गांव में ढिंढोरा” से इशारा दिया है कि अवैध खनन रोकने के लिए उन्हें क्या करना होगा, इस मामले में खान मंत्री का जिला ही है नंबर वन, कांग्रेस के ही विधायक का अपने मुखिया से पूछना कि क्या अवैध खनन रोकने के लिए अपना जीवन खतरे में डालकर संदेश देना होगा? एक बड़ा सवाल है, गहलोत जी को जुबानी जमाखर्च के बजाय कड़ा निर्णय लेकर दिखाना चाहिए’
RELATED ARTICLES