लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहीं प्रियंका को योगी पुलिस ने लिया हिरासत में, हिंसा में 8 की हुई है मौत: कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी को लिया गया हिरासत में, पीड़ित किसानों से मिलने के लिए रविवार आधी रात के बाद लखीमपुर खीरी हुईं थी रवाना, लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्‍हें हरगांव में लिया हिरासत में, प्रियंका को सीतापुर जिले के एक गेस्ट हाउस में किया गया है नजरबंद, यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लोगों से मांगा समर्थन, लखीमपुर पहुंचने का किया आह्वान, प्रियंका ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना- ‘ये है किसानों का देश, बीजेपी की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं, भाजपा देश के किसानों से करती है कितनी नफ़रत, क्या उन्हें नही है जीने का हक? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका, किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज होगी और बुलंद,’ सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भारी पुलिसबल की तैनाती, लखीमपुर हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की हुई है मौत, प्रर्दशन कर रहे किसानों पर भाजपा नेता ने चढ़ा दी थी गाड़ी

priyanka gandhi
priyanka gandhi

Leave a Reply