यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर चिंता, लोगों को याद आईं स्वराज, सोशल मीडिया पर कर रहीं ट्रेंड: रूस ने यूक्रेन पर किया आक्रमण, यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर मंडरा रहे रूसी फाइटर प्लेन, जगह-जगह बमबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, करीब 20 हजार भारतीय फंसे हैं यूक्रेन में, इनमें बड़ी संख्या में हैं मेडिकल स्टूडेंट, छात्रों के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनको वक्त रहने स्वदेश लाने का वैसा प्रयास नहीं किया गया, जैसा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समय में था होता, मामले में अब भारत सरकार हो गई है सक्रिय, PM नरेंद्र मोदी ने ली है एक हाई लेवल मीटिंग यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र और यहां उनके परिजन को ऐसे समय में सुषमा स्वराज और उनके काम करने का तरीका आ रहा है याद, स्वराज के विदेश मंत्री रहते एक ट्वीट पर भारत का जहाज विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने जाता था पहुंच, सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स का रिएक्शन देखकर लगता है कि सभी को सुषमा स्वराज के काम करने का तरीका लगता था बेहतर, ट्विटर पर #sushmaswaraj कर रहा है ट्रेंड, 5 साल, 186 देश, 90 हजार भारतीयों की मदद, विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय का बदल दिया था अर्थ, स्वराज 2014 से 2019 तक रहीं विदेश मंत्री, अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में सुषमा स्वराज ने 186 देशों में 90 हजार से अधिक भारतीयों तक पहुंचाई थी मदद
RELATED ARTICLES