यूक्रेन संकट पर आगे आए मोदी सरकार, सैन्य आक्रमण रोकने के लिये रूस पर बनाएं दबाव- RSS की अपील

यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दूसरा दिन, गुरुवार को रूस ने पूरे यूक्रेन में किए 200 से ज्यादा हमले, लाखों लोगों ने सबवे, मेट्रो स्टेशन, अंडरग्राउंड शेल्टर में गुजारी रात, भारत के करीब 20 हजार से ज्यादा नागरिक फंसे हैं युद्ध में, इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मोदी सरकार से की ये अपील, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने को लेकर सरकार से अन्य देशों से हाथ मिलाने की अपील की

RSS की अपील
RSS की अपील
Politalks.News/ModiSarkar. यूक्रेन पर रूस (Russia-Ukraine crisis) के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी हैं. राजधानी कीव में सुबह 7 बड़े धमाके हुए. लोग रातभर घरों, सबवे और अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे रहे. खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जंग खत्म होने की उम्मीदें भी खारिज कर दी हैं. दूसरी तरफ भारत के करीब 20 हजार से ज्यादा नागरिक युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर मेडिकल स्टूडेंट्स हैं.  इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (RSS) ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है को वो यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमलों को रोकने के लिए रूस पर दबाव बनाए. आरएसएस ने कहा कि, ‘युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं करता है बल्कि मानवता को नुकसान पहुंचाता है’.
‘युद्ध से नहीं निकलता कोई समाधान’
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि, ‘युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं करता है. बल्कि केवल को मानवता को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने दुनियाभर के नेताओं, राजनयिकों और नागरिक समाज से अपील की कि वे पुतिन को बातचीत के माध्यम से मुद्दों का हल करने के लिए राजी करें’.
‘पुतिन पर बनाना चाहिए युद्ध को तुरंत रोकने और बातचीत के रास्ते पर चलने का दबाव’ 
इंद्रेश कुमार ने कहा कि, ‘भारत सहित दुनिया के सभी देशों की सरकारों, राजनेताओं, राजनयिकों, रक्षा विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और नागरिक समाज को एक साथ आना चाहिए और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध को तुरंत रोकने और बातचीत के रास्ते पर चलने का दबाव बनाना चाहिए.’ इन्द्रेश ने कहा कि, ‘भारत शांति चाहता है. ऐसी कोई स्थिति नहीं होनी चाहिए जिससे युद्ध बढ़े. युद्ध की भयावहता बेहद दर्दनाक और असहनीय है’.
RSS ने मुस्लिम और ईसाई नेताओं से की ये बड़ी अपील 
RSS के इन्द्रेश कुमार, जो राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और राष्ट्रीय ईसाई मंच के संस्थापक और मुख्य संरक्षक हैं, ने भी मुस्लिम और ईसाई नेताओं से अपील की है कि,  वो रूस को शांति, सद्भाव और भाईचारे के रास्ते पर चलने की सलाह दें’. इन्द्रेश ने कहा कि, ‘युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. युद्ध में बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान जाती है, लाखों लोग बेघर हो जाते हैं और हजारों करोड़ का नुकसान होता है’.
पीएम मोदी ने की है रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात 
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने तत्काल हिंसा रोकने की अपील करते हुए सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद की राह पर लौटने के ठोस प्रयास करने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान अपने इस दीर्घकालिक दृढ़ विश्वास को दोहराया था कि, ‘रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) समूह के बीच मतभेदों को सिर्फ ‘‘ईमानदार और गंभीर वार्ता’’ से ही सुलझाया जा सकता है’

Leave a Reply