ब्यावर को जिला बनाने की मांग के साथ सीएम गहलोत से मिले भाजपा नेता, हंसी मजाक बनी चर्चा का विषय: लम्बे समय से ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे विधायक शंकर सिंह रावत की अगुवाई में सीएम गहलोत से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, मुलाकात के दौरान किसी नेता ने सीएम से कहा ब्यावर को जिला बनाने की मांग पूरी कर दीजिए, आपकी सरकार आ जाएगी वापस, इस पर सीएम अशोक गहलोत ने भी ली चुटकी, कहा- ‘बात सुनिए, मैं समझा शंकरजी अगर सबको लेकर आए हैं तो आप सब कांग्रेस जॉइन करेंगे,’ सीएम के इतना कहते ही हंसने लगे सब, इस तरह सीएम गहलोत और बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के बीच मुलाकात के दौरान खूब चला हंसी मजाक का दौर, वहीं सीएम गहलोत ने जिला बनाने की मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन, वहीं मुलाकात के बाद बोले विधायक शंकर सिंह रावत- सरकार रिपीट होने की बात किसी और नेता ने कही, जा रही है गहलोत सरकार तो, यह सरकार कैसे हो सकती है रिपीट?