क्या प्रमोद जैन भाया बनवा पाएंगे पत्नी को जिला प्रमुख? 4 जिलों में जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव आज: कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव आज, अभी कोटा और बारां जिला परिषद में है भाजपा का बहुमत, जबकि श्रीगंगानगर और करौली में मिली है कांग्रेस को जीत, काेटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल तो बारां में खान मंत्री प्रमोद जैन की साख का है सवाल, इसी के चलते भाजपा व कांग्रेस दोनों ने अपने सदस्यों की कर रखी है जबरदस्त बाड़ेबंदी, धारीवाल और भाया के प्रभाव के चलते बहुमत के बावजूद भाजपा को है क्रॉस वोटिंग का डर, बारां में तो खुद भाया की पत्नी ही हैं जिला प्रमुख की दावेदार, लेकिन बहुमत है भाजपा के पास, ऐसे में भाजपा को सबसे ज्यादा यहीं है क्रॉस वोटिंग और बगावत का डर, अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा की बाड़ेबंदी में भाया लगा पाएंगे सेंध? क्या बनवा पाएंगे अपनी पत्नी उर्मिला जैन भाया को जिला प्रमुख?

rajasthan 1567709527
rajasthan 1567709527
Google search engine