आदित्य ठाकरे को जान से मारने की घमकी देने वाला सुशांत सिंह राजपूत का फैन बेंगलुरु से हुआ गिरफ्तार: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, 34 वर्षीय जयसिंह को पश्चिमी क्षेत्रीय साइबर पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, आरोपी ने 8 दिसंबर को आधी रात के करीब सबसे पहले आदित्य ठाकरे को वाट्सएप पर किया एक मैसेज, इसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए आदित्य को ठहराया जिम्मेदार, इसके बाद उस शख्स ने ठाकरे के नम्बर पर किए लगातार तीन फोन, लेकिन आदित्य ठाकरे ने नहीं किए फ़ोन रिसीव, इसके बाद आरोपी ने आदित्य ठाकरे को भेजी जान से मारने की धमकी, धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने लिखा- ‘तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर होगा तेरा’, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फ़ैन बताने वाले जयसिंह ने 8 दिसंबर की रात भेजे मैसेज में ठाकरे को कहे थे कुछ अपशब्द भी, इस पर ठाकरे ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत और विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया गया दर्ज, साइबर पुलिस ने तकनीक की मदद से जांच कर आरोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

img 20211223 094301
img 20211223 094301
Google search engine