कांग्रेस अगर केंद्र की सत्ता में चाहती है वापसी तो अपनानी होगी BJP की तकनीक- रावत का बड़ा बयान: कांग्रेस की आंतरिक कलह नहीं ले रहे थमने का नाम, अब हरीश रावत दिखाने लगे आलाकमान को तेवर! बुधवार को हरीश रावत ने एक ट्वीट कर दिए थे राजनीति से संन्यास लेने के संकेत, इस दौरान हरीश रावत ने दी कांग्रेस आलाकमान को सलाह, कहा- ‘अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में चाहती है वापसी तो उसे भी अपने क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत करने के लिए अपनानी होगी भारतीय जनता पार्टी की तकनीक, भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अपने स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को किया है मजबूत, इस तकनीक हमें भी अपनाना होगा जिससे राहुल गांधी बन सके 2024 में प्रधानमंत्री, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जीत की राह बनाने के लिए कांग्रेस को पहले राज्यों में हराना होगा भाजपा को’