Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) से पहले सभी दल अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की जुगत में है. विपक्षी दल चुनाव से पहले जनता को लुभावने वादे कर सत्ता में वापसी की आसान करने की कोशिश कर रही है. तो वहीं सत्ताधारी पार्टी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. वहीं इन घोषणाओं के परे सभी दलों के बीच राजनीतिक दलों के जुबानी हमले भी तीखे हो चले हैं. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) के निशाने पर हैं. बुधवार को सोनभद्र (Sonbhadr) में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘पूर्ववर्ती सरकार में पर्व और त्योहार में व्यवधान उत्पन्न होता था लेकिन अब प्रदेश की जनता खुल कर त्योहार मानती है.’
बुधवार को सोनभद्र पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 514 करोड़ की 78 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही सीएम योगी ने सोनभद्र में एक रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रदेश की जनता का अभिवादन किया और कहा कि, ‘इतनी संख्या में आप लोग यहां पधारे इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देना चाहता हूँ. अब प्रदेश डबल इंजन की सरकार जनता का इशारा समझते ही विकास के लिए निकल पड़ती है.’
यह भी पढ़े: चाचा का भतीजे के सामने सरेंडर! शिवपाल बोले- अखिलेश को माना अपना सीएम, मिलकर लड़ेंगे चुनाव
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘वो भी सरकार थी, जब कोई भी नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था. प्रदेश के नौजवान वंचित रह जाते थे. लेकिन आज प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है और प्रोत्साहन भी.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पहले सोनभद्र जिले में पेयजल का संकट रहता था. लेकिन आज सोनभद्र के साथ आसपास के जिलों में भी हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिल रहा है और 2022 तक सोनभद्र समेत आसपास के सभी जिलों के हर गांव में भी हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जाएगा.’
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पिछली सरकारों में राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं, लेकिन अब पुष्प वर्षा होती है. अब अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. पहले की सरकार में कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न की जाती थी लेकिन अब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर बनता है. पहले की सरकार में पर्व और त्योहार में व्यवधान उत्पन्न होता था लेकिन अब आप खुल कर त्योहार मनाते हैं. पहले की सरकार में न आवास मिलता था और न ही कोई सुविधा मिलती थी लेकिन अब की सरकार में आवास, शौचालय, इलाज की सुविधा और मुफ्त राशन मिलता है.’
यह भी पढ़े: यूपी चुनाव के रण में अब उतरेगा ‘हाथी’, मायावती कल महाबैठक कर चुनावी रणनीति के खोलेंगीं पत्ते
इस दौरान सीएम योगी ने सोनभद्र में ₹250 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिले के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. 2022 में सरकार मेडिकल कॉलेज को तीन सौ करोड़ रुपये और देगी ताकि यहां के आदिवासी बच्चे मेडिकल की पढ़ाई यहीं कर सकें.’