मेरे काफिले के लिए क्यों रोका ट्रैफिक, क्या मैं कोई महाराजा हूं- असम CM बिस्वा ने पुलिस अफसर को लताड़ा: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो बना चर्चा का विषय, शनिवार को ट्रैफिक रुकवाने के चलते नगांव जिले के डिप्टी कमिश्नर को सरेआम खूब लताड़ लगाते दिख रहे हैं सीएम बिस्वा, पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से रोका था ट्रैफिक, लेकिन यह बात सरमा नहीं आई पसंद, सीएम बिस्वा ने ‘पुलिस डिप्टी कमिश्नर को तुरंत यातायात बहाल करने का दिया आदेश, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, हिमंत बिस्वा सरमा नगांव जिले में एक सड़क का करने जा रहे थे शिलान्यास, सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गुमोथागांव के पास ट्रैफिक किया गया था डायवर्ट, ट्रैफिक जाम देखकर सरमा हो गए नाराज, सीएम सरमा ने कहा- ‘DC साहब ये क्या नाटक है? क्यों रुकवाई है गाड़ियां, क्या कोई राजा महाराजा आ रहा है? ऐसा मत करो, लोगों को हो रहा है कष्ट, गाड़ियों को जाने दो’ सीएम की लताड़ के बाद बाद तुरंत खोल दिया गया ट्रैफिक

असम के सीएम बिस्वा ने पुलिस को लताड़ा
असम के सीएम बिस्वा ने पुलिस को लताड़ा

Leave a Reply