‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है’- कंगना पर रोहिणीवार: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बार की सारी हदें पार, 1947 में मिली आजादी को भीख बताने और 2014 के बाद वास्तविक आजादी वाले बयान पर चौतरफा घिरी कंगना, अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कंगना को लिया आड़े हाथ, ट्वीट कर लिखा-‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है’, वहीं कंगना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हीरो बताये जाने वाले बयान पर भी रोहिणी ने किया पलटवार, लिखा- ‘नया इतिहास लिखा जाएगा, आजादी को भीख बता कर, अंधभक्तों के पप्पा का गुणगान किया जाएगा’, दरअसल कंगन रनौत ने टाइम्स नाउ समिट 2021 के इवेंट में दिया था विवादित बयान