मलाना क्रीम का ओवरडोज लेकर बयानबाजी कर रहीं कंगना, वापस लिया जाए पद्मश्री, दर्ज हो केस- मलिक: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर बढ़ता जा रहा विवाद, NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कंगना पर निशाना, मलिक ने एक्ट्रेस से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की उठाई मांग, मलिक का बयान- ‘कंगना ने उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया है अपमान, जिन्होंने देश की आजादी के लिए दी थी अपनी जान, कंगना मलाना क्रीम (हिमाचली ड्रग) का ओवरडोज लेकर कर रही हैं बयानबाजी’, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाना घाटी से आने वाली चरस या हैश को कहा जाता है मलाना क्रीम

वापस लिया जाए पद्मश्री, दर्ज हो केस- मलिक
वापस लिया जाए पद्मश्री, दर्ज हो केस- मलिक

Leave a Reply