सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पायलट- आलाकमान के सामने रखी अपनी बात, जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात खत्म, राजस्थान को लेकर दोनों नेताओं में हुई मंत्रणा,आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा, पायलट का बयान- अब नहीं बचा है ज्यादा समय, जो मुझे बात कहनी थी वह मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को है बता दी, जिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाई लाठियां, उन्हें मिलना चाहिए सम्मान, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस संगठन को पार्टी को मजबूत करने के लिए जो भी निर्णय लेने होंगे कांग्रेस अध्यक्ष लेंगे, राजस्थान में नहीं है कोई ग्रुप, हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं काम’, AICC में बड़ी जिम्मेदारी के सवाल पर पायलट ने फिर दोहराया- ‘आलाकमान जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं उसे निभाऊंगा, अब विधानसभा चुनाव में बचा है मात्र 23 महिने का समय, हमारे पास नहीं है ज्यादा समय, अभी से शुरू करना होगा काम, जनता भाजपा की नीतियों से है परेशान, उपचुनाव ने हमें दे दिया है संकेत, कांग्रेस की ओर देख रही है देश की जनता’, सोनिया गांधी और पायलट की मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, सीएम गहलोत के बाद अब पायलट ने भी आलाकमान पर छोड़ दिया है फैसला, अब सभी निगाहें बनी हुई है आलाकमान के फैसले पर

सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पायलट
सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पायलट
Google search engine