REET 2022 के सवाल हुए वायरल तो किरोड़ी ने पूछा- मुखिया जी बड़े डकैतों पर हाथ नहीं डालने का क्या है राज?: हर बार विवादों में रही अध्यापक पात्रता परीक्षा ने इस बार भी जारी रखा क्रम, हालांकि REET 2022 में पेपर आउट होने का अभी कोई मामला नहीं आया है सामने, लेकिन चौथी पारी के पेपर सामाजिक अध्ययन के प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात आ रही है सामने, जिस पर बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर उठाए गहलोत सरकार पर सवाल, वहीं सत्यता की जांच कर की कार्रवाई की मांग, डॉ किरोड़ी ने कहा- REET चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह कहां से आए सोशल मीडिया पर? मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर डालो हाथ…, लेकिन आप ऐसा नहीं कर रहे इसका क्या है राज? आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त कराए जांच, अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर करें तुरन्त कार्यवाही

img 20220725 073907
img 20220725 073907
Google search engine